कोच्चि : भारतीय नौसेना के एक जहाज से मालदीव से, 200 से अधिक भारतीय मंगलवार की शाम यहां पहुंचे जो कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गये थे.
कोचीन बंदरगाह ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, 'ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत दूसरा भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस मगर मालदीव से 202 भारतीयों को लेकर मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे कोचीन बंदरगाह पहुंचा.'
इसमें कहा गया है कि वापस आने वाले भारतीयों में 91 नागरिक केरल के, 83 तमिलनाडु के और 28 अन्य 15 दूसरे राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के हैं.
जहाज को बीटीपी जेटी पर खड़ा किया गया है तथा यात्रियों को उतारने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.