दिल्ली

delhi

एसी का फील लेने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, आप भी हो जाएंगे चकित

By

Published : May 27, 2019, 3:17 PM IST

Updated : May 27, 2019, 3:50 PM IST

गर्माी से बचने के लिए अहमदाबाद की रहने वाली एक महिला ने अनोखा तरीका अपना है. उसने अपनी गाड़ी को गोबर का लेप लगा डाला है. उसका कहना है कि वह एसी वाली फीलिंग उठा रही है. सोशल मीडिया पर यह खबर छाई हुई है.

सेजल शाह अपनी कार के साथ.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने अपनी कार को ठंडा रखने के लिए गोबर से लेप दिया है. सोशल मीडिया पर गोबर से लेपी गई इस कार की फोटो खूब वायरल हो रही हैं.

देखें गोबर से कार लेपने वाली सेजल का क्या कहना है.

महिला का कहना है कि ऐसा करने से कार के अंदर बिल्कुल एयर कंडीशन वाली फीलिंग आती है.

सड़कों पर चलती गोबर से लीपी गई कार.
सेजल कार को चलाते हुए.

गाड़ी की मालकिन का नाम सेजल शाह है. सेजल के पास टोयोटा कोरोला कार है. इस पूरी गाड़ी को शेजल ने गोबर से लेपा है. उनका कहना है कि गर्मी के दिनों में पहले के जमाने में लोग घरों को गोबर से लेपा करते थे, वही तरीका उन्होंने आज के युग में अपना लिया है.

गोबर से लीपी गई कार.

फोटो के वायरल होने के बाद से लोगों के अलग-अलग सवाल सामने आ रहे हैं. लोगों का पूछना है कि इसकी दुर्गंध से कैसे लोग बच रहे हैं. कोई पूछ रहा है ऐसा करने में कितना वक्त लगा तो कुछ का कहना है कि इसके और क्या-क्या फायदे हैं.

Last Updated : May 27, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details