दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : 186 यात्री अबू धाबी से कोझीकोड के लिए रवाना हुए - अबू धाबी से कोझीकोड

वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में अबू धाबी से कुल 186 यात्रियों को लेकर विमान केरल के कोझीकोड के लिए रवाना हुआ. वहीं जेद्दा से 143 यात्रियों के साथ एअर इंडिया की फ्लाइट श्रीनगर पहुंची. पढ़ें विस्तार से...

indian-stranded-in-abroad
186 यात्री अबू धाबी से कोझीकोड के लिए रवाना हुए

By

Published : Jun 5, 2020, 2:18 PM IST

हैदराबाद : वंदे भारत मिशन के तहत आज अबू धाबी से कुल 186 यात्रियों को लेकर विमान केरल के कोझीकोड के लिए रवाना हुआ. इसके अलावा लेबर चार्टर्स से 1113 श्रमिकों को भारत के विभिन्न शहरों में पहुंचाया गया.

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने कहा कि अबू धाबी से कोझिकोड के लिए एक विशेष उड़ान ने वंदे भारत मिशन के तहत गुरुवार रात विमान रवाना हुआ. इससे पहले गुरुवार को ही, कोझिकोड के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान कुवैत से 175 यात्रियों और 4 शिशुओं के साथ रवाना हुई थी. हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को भारत आने वाले यात्रियों की संख्या का अपडेट दिया.

जेद्दा से श्रीनगर पहुंचे 143 यात्री
बता दें इसके अलावा जेद्दा से 143 यात्रियों के साथ एअर इंडिया की फ्लाइट श्रीनगर पहुंची. इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश में घरेलू परिचालन के संचालन के 11 वें दिन 1,788 यात्रियों के साथ 21 घरेलू उड़ानें जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंची.

पढ़ें :नौसेना पोत जलाश्व 700 भारतीयों को लेकर श्रीलंका से स्वदेश लौटा

इसमें से कुल 290 यात्री जम्मू हवाई अड्डे पर आठ कमर्शियल फ्लाइट से आए, जबकि 13 उड़ानों ने लगभग 1498 यात्रियों को कश्मीर हवाई अड्डे तक पहुंचाया. सभी यात्रियों का हवाई अड्डे पहुंचने के बाद कोरोना टेस्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details