दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माइनस 20 डिग्री तापमान में भी चीन को चुनौती दे रहे हमारे जांबाज

लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है. लगातार तनाव के चलते दोनों देशों की सेना अपने जवानों और सैन्य हथियारों की तैनाती कर रही हैं. हिमालय की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों और दर्रे में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्रों में हजारों सैनिक माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में भी चीन के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

Indian soldiers deployed
भारत चीन सीमा

By

Published : Oct 7, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 8:14 AM IST

नई दिल्ली :विवादित भारत-चीन सीमा से लगी हिमालय की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों पर तापमान घटकर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे इन इलाकों में तैनात दोनों पक्षों के हजारों सैनिकों के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. हालांकि भारतीय सैनिक कठिन परिस्थितियों के बावजूद चीन के लिए चुनौती बने हुए हैं.

इस बीच भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के पूर्वी लद्दाख के गतिरोध को लेकर सातवीं बार 12 अक्टूबर को मिलने की उम्मीद है. हालांकि पिछली सभी वार्ताएं विफल रही हैं, जिससे मामले के जल्दी सुलझने की उम्मीदें घटी है.

पिछले महीनों में सैनिकों को 17,000 फीट तक ऊंची चोटियों पर उतारा गया है. यह ऐसे दुर्गम इलाके हैं, जहां सैनिकों को लाने ले-जाने में खासा समय लगता है.

इससे पहले 29 अगस्त को भारत ने अंधेरे में चुपके से एक ऑपरेशन चलाकर दक्षिणी तट पर पैंगोंग त्सो झील के पास 16,000 फीट की ऊंचाइयों और पर्वत के दर्रे पर कब्जा कर लिया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन बिंदुओं पर केवल भोजन और पानी ही पहुंच पा रहा है. परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच छह महीने से चल रहा सीमा विवाद अब धैर्य की परीक्षा ले रहा है, क्योंकि दोनों ही पक्ष युद्ध के लिए तैयार नजर आते हैं.

एक महीने से अधिक समय से चोटियों पर जमे सैनिकों में स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) के लोग शामिल हैं. यह एक विशेष बल है, जिसमें तिब्बती शरणार्थियों को शामिल किया गया था.

वहीं चीन ने भी भारतीय सेना से कुछ मीटर की दूरी पर अपने सैनिकों को तैनात किया हुआ है. एसएफएफ की टुकड़ियां 13 महत्वपूर्ण ऊंचाइयां हासिल कर चुकी हैं.

अधिकारी ने कहा कि इन ऊंचाइयों पर न तो कोई अस्थायी ढांचा बनाया गया है और न ही यहां कोई सड़क या बुनियादी ढांचा है.

चीन भी ऐसी ही स्थिति में है और रसद आदि की समस्या झेल रहा है. हालांकि ऐसे मुश्किल हालातों में भी सेना हाई अलर्ट पर है, क्योंकि पीएलए ने कुछ महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर सैनिकों को केवल कुछ मीटर की दूरी पर तैनात किया है.

पढ़ें: लार्सन ने भारतीय तटरक्षक के लिए सातवां अपतटीय जलपोत किया तैयार

एक सूत्र ने कहा कि जब तक चीन पूरी तरह से अपने सैनिकों को वापस नहीं ले लेता, तब तक इन ऊंचाइयों से भारत अपने सैनिकों में कोई कमी नहीं करेगा.

बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर छह महीने से गतिरोध जारी है. कई स्तरों पर संवाद के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली है और गतिरोध जारी है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details