नई दिल्ली : भारत ने अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हेरात और जलालाबाद स्थित वाणिज्य दूतावासों से अपने राजनयिकों और स्टाफ सदस्यों को काबुल भेज दिया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.
इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 1526 तक पहुंच गए, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारतीय समयानुसार 29 मार्च की दोपहर 1.10 बजे का है.