दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना का पूर्वोत्तर इलाके में सबसे बड़ा हवाई अभ्यास

भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर इलाके में सबसे बड़ा हवाई अभ्यास किया. इस अभ्यास को 'विंग्ड राइडर' नाम दिया गया. यह अभ्यास छह जनवरी को शुरू हुआ था. पढ़ें पूरी खबर...

indian army exercise
पैराशूट के जरिये जमीन पर उतरने का अभ्यास

By

Published : Jan 17, 2020, 12:09 AM IST

कोलकाता : भारतीय सेना का पूर्वोत्तर इलाके में सबसे बड़ा हवाई अभ्यास गत 10 जनवरी को संपन्न हुआ. इस अभ्यास को 'विंग्ड राइडर' नाम दिया गया था.

सेना ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह बहुआयामी अभ्यास गहन तैयारियों की शृंखला का हिस्सा है, जिसमें विशेष बल और भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान शामिल थे. अभ्यास छह जनवरी को शुरू हुआ था.

विज्ञप्ति के मुताबिक विशेष बल के 500 जवानों ने सी-130 हरक्यूलिज, सी-17 ग्लोबमास्टर विमान और ध्रुव हेलीकॉप्टर से दिन और रात को पैराशूट के जरिये उतरने का अभ्यास किया.

इस दौरान रक्षा बलों में शामिल नए विमानों और उपकरणों की क्षमता को परखा गया.

पढ़ें-रक्षा मंत्री ने 51वीं के-9 वज्र तोप को हरी झंडी दिखाई, जानें खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details