नई दिल्ली : भारत में सीरिया के राजदूत डॉ. रियाद अब्बास ने कहा है कि भारत और सीरिया दोनों देश एक दूसरे से लाभ उठा सकते हैं. वह चाहते हैं कि सीरिया के पुनर्निर्माण में भारत उसकी मदद करे.
ईटीवी भारत ने जब अब्बास से पाकिस्तान द्वारा तुर्की के समर्थन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तुर्की ने आतंकवाद का समर्थन करने के लिए सीरिया पर हमला किया.
डॉ. अब्बास ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो तुर्की का समर्थन कर रहे हैं, वे आतंकवाद का भी समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत में कोई आतंकवादी समूह नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम केवल भारत जैसे मजबूत देशों की बात सुनते हैं. हम सीरिया में तुर्की की आक्रामकता पर भारत के बयान की सराहना करते हैं.'
पूरे सीरियाई संकट के दौरान भारत की मानवीय सहायता पर जोर देते हुए डॉ. अब्बास ने कहा, 'हम चाहेंगे के भारतीय कम्पनियां पुनर्निर्माण में सीरिया की मदद करें. उनका मानना है कि निर्माण, कच्चा तेल, फार्मास्युटिकल जैसे और कई क्षेत्र हैं, कई ऐसे हैं, जहां दोनों देश एक दूसरे से लाभ उठा सकते हैं.'