नई दिल्ली : भारत-चीन में सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के लड़ाकू विमान लगातार गतिविधियां करते नजर आ रहे हैं. चीनी सेना की ओछी गतिविधियों के बीच भारत ने भी आज पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिए हैं. चीन के किसी विमान ने गलती से भी भारतीय सीमा को पार किया तो उन्हें हवा में ही खत्म किया जा सकता है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सीमा पर मौजूदगी और ताकत को बढ़ाने के क्रम में भारतीय थल सेना और वायुसेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिए हैं, ताकि पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के लड़ाकू विमान या हेलीकॉप्टर्स यदि कोई दुस्साहस करते हैं तो उन्हें हवा में ध्वस्त किया जा सके.
भारतीय त्वरित प्रतिक्रिया एयर डिफेंस मिसाइल में आकाश मिसाइल को शामिल है, जो कुछ ही सेकंड में बहुत तेज गति से चलने वाले लड़ाकू विमान और ड्रोन को नीचे गिरा सकती है. इसे उच्च पर्वतीय इलाके में तैनाती के लिए उपयुक्त बनाने के लिए इसमें कई संशोधन और उन्नयन पहले ही किए जा चुके हैं.