पीएम नरेंद्र मोदी 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कई बड़ी बाते कही. आइए आपको बताते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें..
व्यापारियों और किसानों की मदद
किसान भाइयों-बहनों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 90 हजार करोड़ रुपया किसानों के खाते में ट्रांसफर करने का काम आगे बढ़ाया गया है.
मोदी ने कहा कि, हमारे किसान और छोटे व्यापारी भाई बहन कभी कल्पना नहीं कर सकते थे के उनके जीवन में पेंशन की व्यवस्था हो सकती है. हमने पेंशन योजना को लागू किया है.
देश अब सपना पूर्ण करेगा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के क्रम में देशवासियों को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया.
सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं को समझा है. सरकार ने तय किया कि लोगों की रोजमर्रा की जरूरत है उनपर बल दिया जाए और गाड़ी पटरी पर लाए.
जनता की निराशा आशा में बदल गई
मोदी ने कहा कि पहले हर किसी के चहेरे पर निराशा थी, लोग सोचते थे कि क्या सरकार बदलने से देश बदल सकता है. जब 2019 में 5 साल के कठिन परिश्रम और समर्पण और देश और देशवासियों के लिए पल-पल खपाते रहे, मैं लोगों के बीच गया तो निराशा आशा में बदल चुकी थी.
130 करोड़ नागरिकों की चेहरों की यह भाव हमें नई ताकत नया विश्वास देती थी.
आर्टिकल 370 समाप्त किया
मोदी ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ उसे उनकी सरकार ने 70 दिनों में समाप्त कर दिया. अनुच्छेद 370, 35A को हटाने का काम लोकसभा और राज्यसभा ने दो तिहाई बहुमत से खत्म कर दिया.
देशवासियों ने मुझे ये काम दिया. मैं वही करने आया हूं, जो आप चाहते हैं. हमने राज्य का पुनर्गठन भी किया. हर सरकार ने काम किया, लेकिन इच्छित परिणाम नहीं मिले हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आशा-आकांक्षा पूरी हो यह हमसब की जिममेदारी है. 130 करोड़ लोगों को यह जिम्मेदारी उठानी होगी.
तीन तलाक कुप्रथा समाप्त हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की है.
मोदी ने कहा, दुनिया के कई इस्लामिक देशों ने इस कुप्रथा को हमसे बहुत पहले खत्म कर दिया, लेकिन किसी ना किसी कारण से हम मुस्लिम माताओं-बहनों को हक देने से हम हिचकिचाते थे. अगर हम बाल विवाह, सती प्रथा को खत्म कर सकते हैं दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं तो क्या हम 3 तलाक के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते हैं.
मोदी ने पूर्व की सरकार पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे विपक्ष पर 370 को लेकर निशाना साधा.
मोदी ने कहा कि जो लोग 370 की वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि यदि यह अनुच्छेद इतना महत्वपूर्ण था उसी से भाग्य बदलने वाला था तो आप लोगों ने अब तक उसे स्थायी को नहीं बनाया, अस्थायी क्यों रहने दिया. हमारी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर सरदार पटेल के सपनों को साकार करने का काम किया है. हमारे संविधाननिर्माताओं ने, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता के लिए कठिन फैसले लिए.
वन नेशन-वन इलेक्शन
आज पूरा देश कह सकता है- वन नेशन-वन कॉन्स्टीट्यूशन. जीएसटी के माध्यम से वन नेशन वन टैक्स के सपने को पूरा करने का सरकार ने काम किया है. पिछले दिनों वन नेशन-वन ग्रिड को सफलतापूर्वक किया. वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की व्यवस्था की. अब देश में व्यापक रूप से चर्चा है, वन नेशन वन इलेक्शन.
'जल जीवन मिशन' की घोषणा
पीएम मोदी ने पानी की समस्या पर अपनी बात देशवासियों के समक्ष रखी. उन्होंने इसका हल भी बताया. उन्होंने कहा, आज मैं लाल किले से घोषणा करता हूं कि हम आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे.
मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र और राज्य साथ मिलकर काम करेंगे और इसके लिए साढ़े 3 लाख रुपये से ज्यादा रकम खर्च करने का संकल्प लिया गया है.
जल बचाव, बूंद-बूंद पानी बचाने का काम हो, समुद्री पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट हो, माइक्रो इरिगेशन हो, पानी बचाने का काम हो,पानी का महत्व को समझें, हम लगातार प्रयास करें और इस विश्वास के साथ बढ़ें कि पानी के क्षेत्र में जितना काम हुआ है, अगले 5 साल में चार गुना तेजी से बढ़ना है. हम और इंतजार नहीं कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि हमें बच्चों को पानी की महत्ता के विषय में जानकारी देनी चाहिए, ताकि वे आगे चलकर पानी की महत्व को समझ सकें.
बढ़ती जनसंख्या पर पीएम मोदी ने की बात
पीएम मोदी ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है. यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है. राज्यों और केंद्र सरकार को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस काम को करना होगा.
अब लोग केवल रेलवे स्टेशन की योजना भर से खुश नहीं होते: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों की महत्वाकांक्षाओं में आ रहे बदलाव के बारे में बोलते हुए कहा कि अब भारत में लोग रेलवे स्टेशन के प्रस्ताव भर से खुश नहीं होते, बल्कि वे जानना चाहते हैं कि उनके इलाके में वंदेभारत एक्सप्रेस कब चलाई जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने 100 लाख करोड़ रुपये आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, 'लोगों के सोचने का नजरिया बदल गया है. पहले, लोग रेलवे स्टेशन की योजना भर से खुश हो जाते थे, अब वे पूछते हैं कि उनके इलाके में वंदेभारत एक्सप्रेस कब आएगी. लोग केवल अच्छा रेलवे स्टेशन या बस अड्डा नहीं चाहते,वे पूछते हैं कि कब बेहतर हवाई अड्डा आएगा.'
मौजूदा समय में वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली-वाराणसी के बीच चलती है, दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली-कटरा के बीच चलाने की योजना है.
एक्सपोर्ट की दिशा में करना होगा काम
पीएम मोदी ने बिजनेस खास कर एक्सपोर्ट पर ध्यान देने की बात कही. मोदी ने कहा कि भारत को दुनिया के बाजारों में पहुंचना है. इसके लिए प्रयास करना होगा. जो ताकत दुनिया के छोटे देशों में है वह हमारे यहां एक जिले में है. हमें इस सामर्थ्य को समझना होगा.
हमारे हर जिले एक्सपोर्ट हब बनने के बारे में क्यों ना सोचे. सब जिले की अपनी अलग पहचान है. हमने ग्लोबल बाजार के उत्पादन करना है. दुनिया के बाजार को कैप्चर करने की दिशा में काम करेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा
पीएम मोदी ने कहा कि समय आ गया है कि तीनों सेना- जल, थल, वायु को एक साथ आना होगा. आज दुनिया बदल रही है. युद्ध के तरीके बदल रहे हैं. ऐसे में भारत को टुकड़ों में सोचने से काम नहीं चलेगा. हमारी सेना को एकमुश्त एक साथ आगे बढ़ना होगा.
आतंकवाद और हिंसा का मौहाल बनाने वालों को नेस्तानाबूत करना है. हमारे सैनिकों ने, हमारे सुरक्षाबलों और सुरक्षा एजेंसियों ने बहुत प्रशंसनीय काम किया है
पीएम मोदी ने कहा कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए, आज मैं महत्वपूर्ण घोषणा करता हूं. अब हम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की व्यवस्था करेंगे. इस पद के गठन के बाद तीनों सेनाओं के शीर्षथ स्तर पर एक प्रभावी नेतृत्व मिलेगा.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई
शांति और सुरक्षा विकास के अनिवार्य पहलू हैं. दुनिया आज असुरक्षा से घिरी हुई है. दुनिया के किसी ना किसी भाग में किसी ना किसी रूप में मौत का साया मंडरा रहा है. विश्व शांति के लिए भारत को अपनी भूमिका निभानी होगी. भारत मूकदर्शक नहीं बना रह सकता है. भारत आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है.
मोदी ने इस दौरान श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि ये देश आतंकवाद से जुझ रहा है. जब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हैं तो पूरे भूभाग की शांति के लिए अपनी भूमिका अदा करते हैं.
गैरजरूरी कानूनों का खात्मा
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश से गैर जरुरी 1450 कानूनों को समाप्त कर दिया है. अभी 10 सप्ताह में 60 ऐसे कानूनों को खत्म किया है. हम ईज ऑफ लिविंग को आसान बनाना चाहते हैं.
इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 100 लाख करोड़
पीएम ने कहा कि देश को अब लंबी छलांग लगानी होगी. भारत को ग्लोबल स्तर जैसा बनाने का काम करना होगा. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना होगा. इसकी तरफ हमारा ध्यान है. 100 लाख करोड़ रुपया आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाएं जाएंगे. इसमें सागरमाला, भारतमाला, रेलवे स्टेशन का आधुनिकिकरण शामिल है.
मोदी ने कहा कि पहले लोग पूछते थे कि पक्की सड़क कब आएगी, आज कोई मिलता है तो कहता है, फोर लेन रोड बनेगा या फिर 6 लेन वाला. सिर्फ पक्की सड़क तक वह सीमित नहीं है.
देश के बदलते हुए मिजाज को समझना होगा. अब लोग सिर्फ स्टेशन बनने से संतुष्ट नहीं, पूछते हैं हमारे यहां वंदे भारत कब आएगी. रेल के आने से संतुष्ट नहीं, पूछते हैं एयरपोर्ट कब बनेगा.
नो प्लास्टिक
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्लास्टिक की थैली और नकदी को ना कहा है. उन्होंने कहा कि ग्राहक दुकानदारों से प्लास्टिक की थैली की मांग ना करें. दुकानदार भी अपने दुकानों के आगे एक बोर्ड लगाएं जिसमें लिखा हो कपड़े का थैला लेकर आएं.
डिजिटल पेमेंट पर जोर
पीएम मोदी ने कहा हमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे लोग एक बोर्ड लगाएं जिसमें लिखा हो, डिजिटल पेमेंट को हां, नकद को ना.
5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर जोर
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की बात की.
मोदी बोले '130 करोड़ देश वासी यदि छोटी-छोटी चीजों को लेकर चल पड़ें तो 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, कइयों को मुश्किल लगता है, लेकिन मुश्किल काम नहीं करेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा.'
अगर 5 साल में हमने बड़ा जम्प लगाया तो हम आने वाले 5 साल में 5 ट्रिलियन डॉलर बन सकते हैं.