दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों के लिए मांगे पैसे तो बदले में मिला तीन तलाक, 48 घंटों में चौथा मामला - teen talak news

नई दिल्ली में दो दिन के अंदर तीन तलाक का चौथा मामला सामने आया है. वजीराबाद में रहने वाली महिला को उसके पति सलीम ने गुस्से में आकर तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: कमला मार्किट इलाके में रहने वाली एक 26 साल की मुस्लिम महिला को उसके पति ने महज इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह अपने बच्चे को कुछ दिलवाने के लिए रुपये मांग रही थी.

पति ने गुस्से में आकर तीन तलाक दिया

रुपये मांगने पर दिया ट्रिपल तलाक

महिला ने दफ्तर पहुंचकर पति से रुपये मांगे तो वह नाराज हो गया. सलीम ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर उनके बीच बहस होने लगी. सलीम ने गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया.

साथ ही महिला को धमकाया कि अगर वह ससुराल आएगी तो उसे जान से मार देगा. यह भी धमकी दी कि वह उसके ऊपर तेजाब फेंक कर जला देगा. डरकर महिला अपने बच्चे के साथ वजीराबाद स्थित अपने मायके चली गई. उसने पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया.

आरोपी पति गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने आकर कमला मार्केट थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इस मामले में आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर: ईद के मौके पर बाजारों में भीड़, लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत

48 घंटे में चार मामले आये सामने
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीते 48 घंटो में ट्रिपल तलाक के चार मामले सामने आ चुके हैं. यह मामले बाड़ा हिंदू राव, अमन विहार, गांधी नगर और कमला मार्किट से सामने आए हैं. इन चारों ही मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details