नई दिल्ली : कोरोना खतरे के मद्देनजर इंडियन मुस्लिम्स फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स' (आईएमपीएआर) ने ईद को लेकर दिशा निर्देशों का एक सेट जारी किया है. आईएमपीएआर ने लोगों से घर पर ईद की नमाज अदा करने और जरूरतमंद और फंसे हुए लोगों की मदद करने को कहा है.
इस समिति के संयोजक और सदस्य डॉ एमजे खान ने कहा कि जकात की प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों को दें, न कि मदरसा या अन्य ऐसी जगहों को.
बता दें, जकात रमजान के पवित्र महीने के दौरान अदा की जाती है. जकात संपत्ति का 2.5% होना चाहिए. ये सभी मुसलमानों के लिए अनिवार्य है.