वाशिंगटन/नई दिल्ली:ट्रंप प्रशासन ने कहा कि 'भारत-अमेरिका संबंधों में वृद्धि की' असीम संभावनाएं हैं. ट्रंप ने भरोसा जताया है कि दोनों देशों के बीच दोस्ती के कारण चल रही व्यापार वार्ता के सकारात्मक नतीजे निकलेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अकसर टैरिफ किंग बताते हैं. और हमेशा हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों के आयात पर उसके द्वारा लगाए 50 प्रतिशत शुल्क का जिक्र करते हैं.
ट्रंप द्वारा भारत के तरजीही व्यापार विशेषाधिकार रद्द करने के बाद भारत ने भी पांच जून से बादाम और सेब समेत अमेरिका के 28 उत्पादों पर शुल्क लगाए थे.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, कि यह हमारे व्यापार संबंध से जुड़ा है. जब हमारे विदेश मंत्री भारत में थे. तो उन्होंने कहा था कि हम अपने संबंधों में वृद्धि के काफी अवसर देखते हैं. हम असीम संभावनाएं देखते हैं.
ओर्टागस ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत की नयी सरकार से बातचीत करने के लिए हाल ही में नयी दिल्ली में थे. जहां वह अपने समकक्ष से मिले तथा उनके बीच प्रभावी बैठकें हुईं.