नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली ने एक विशेष प्रकार का डैशबोर्ड तैयार किया है. PRACRITI नाम का एक वेब पोर्टल आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने बनाया है, जो कि हर एक राज्य समेत जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भविष्यवाणी करेगा. यानि कि आने वाले समय में उन राज्यों और जिलों में वायरस को लेकर क्या स्थिति होने वाली है, इसकी जानकारी प्रकृति वेब पोर्टल पर मिल सकेगी.
प्रकृति से मिलेगी कोरोना वायरस से लड़ने में मदद
इस डैशबोर्ड का नाम PRACRITI (PRediction and Assessment of CoRona Infections and Transmission in India) रखा गया है. इस डैशबोर्ड के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्यवार और जिलावार साप्ताहिक आधार पर जानकारी मिल सकेगी.
आईआईटी दिल्ली ने इस वेब पोर्टल को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे स्रोतों से उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर बनाया है.
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर ने तैयार किया वेब पोर्टल
ये डैशबोर्ड आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एन. एम. अनूप कृष्णन के नेतृत्व में, प्रोफेसर हरिप्रसाद कोडामना के सहयोग से संस्थान के कुछ स्व-प्रेरित छात्रों की टीम श्री हरगुन सिंह, श्री रविन्द्र, श्री देवांश अग्रवाल, डॉ अमरीन जान, श्री सुरेश और श्री सौरभ सिंह द्वारा विकसित किया गया है.
देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट वेब पोर्टल करेगा कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी
आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं का कहना है कि इस वेब पोर्टल के जरिए भारत के अलग-अलग जिलों और राज्यों में हर 1 सप्ताह में कोरोना वायरस को लेकर बनने वाली स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे कि अधिकारी पहले से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए रणनीति सफलतापूर्वक तैयार कर सकेंगे और इस वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा.