मुंबई: भारतीय वायु सेना का एक विमान बीती रात मुंबई हवाईअड्डे से रवाना होने के दौरान मुख्य रनवे से आगे निकल गया.
इस संबंध में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने के लिए दूसरे रनवे की तरफ मोड़ दिया गया.
अधिकारी ने कहा, 'हम इसकी पुष्टि करते हैं कि मुंबई हवाईअड्डे से रवाना हो रहा वायु सेना का एक विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया था.'
पढ़ें:INS तलवार पर सवार नौसैनिक की मौत, जांच शुरू
घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. बता दें, शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में दो क्रॉसिंग रनवे है - 0927 (मुख्य रनवे) और 1432 (अतिरिक्त रनवे).
इन दोनों रनवे पर रोजाना करीब एक हजार विमानों का आगमन एवं प्रस्थान होता है. गौरतलब है, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद यह देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है. परिचालन का बड़ा हिस्सा मुख्य रनवे से किया जाता है.