दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग - हरियाणा में इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा में वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पढ़ें क्या है पूरा मामला......

अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 11:43 AM IST

अंबाला: हरियाणा में गुरुवार सुबह वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था.

देखें वीडियो.

दरसअल, जगुआर लड़ाकू विमान से एक पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद एक इंजन फेल हो गया. पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान के ईंधन टैंक गिरा दिया. इसके बाद सुरक्षित विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्वीट)

पढ़ें: 27 जून : पहली बार पता चला कि धूम्रपान से होता है फेफड़ों का कैंसर

इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि भारत ने 80 के दशक में दो स्कावड्रन जगुआर बिट्रेन से खरीदे गए थे. जबकि, डबल इंजन वाले इस लड़ाकू जगुआर विमान को कुछ समय पहले अपग्रेड किया गया था. यह एयरक्राफ्ट दुश्मन के इलाके में घुसकर अंदर तक मार करने में सक्षम है.

अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक सुबह तीन से चार विमानों ने उड़ान भरी. इस दौरान एक पक्षी विमान की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से विमान का पेलोड नीचे रिहायशी इलाके में गिर गया. जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जानकारी के मुताबिक विमान का पायलट सुरक्षित है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details