हैदराबाद : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस के इलाज की अब तक संभव नहीं हो पाया है, लेकिन हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा से इस वायरस से संक्रमित मरीजों को राहत मिल रही है. इसके बाद से ही भारत में लोग इस दवा को जमा करने में लग गए. कोरोना महामारी फैलने पर भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा भेजने के लिए कहा था, जिसके बाद भारत ने इस दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा दिया था. कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस के आने के बाद यह दवा सुर्खियों में आ गई.
क्या हैहाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन एंटी मलेरिया दवा है. यह नियमित रूप से ऑटोइम्यून विकारों जैसे गठिया और ल्यूपस के लिए भी उपयोग में ली जाती है. जॉन हॉपकिंस ल्यूपस सेंटर ने इस दवा को 'ल्यूपस जीवन बीमा' कहा है. इस दवा को रोजाना हजारों भारतीय खाते हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा था कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा को सिर्फ वही समूह (कोविड-19 का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी) खाएं, जिन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा हो. हालांकि अब तक किसी निर्णायक अध्ययन में यह नहीं चल पाया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा कोरोना इलाज में प्रभावी है या नहीं, लेकिन प्राथमिक चिकित्सीय आंकड़े, प्रयोगशाला अध्ययन और इन-विवो अध्ययनों के आधार पर इस दवा को कोरोना इलाज में प्रभावी बताया जा रहा है.
अमेरिका ने मांगी भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा
अमेरिका जैसे विकसित देशों में मलेरिया बीमारी नहीं होती है. इसलिए वहां पर इस दवा का निर्माण नहीं किया जाता है. मौजूदा समय में दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग अमेरिका में हैं और इस संक्रमण के इलाज के लिए अब तक दवा नहीं बन पाई है. इसलिए अमेरिका ने भारत से दवा निर्यात से प्रतिबंध हटाने के लिए कहा.
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने दवा आयात करने के लिए इप्का (ipca) के दो संयंत्रों पर से आंशिक रूप से तीन साल पहले लगे 'आयात चेतावनी' को भी हटा दी है. जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को भी अमेरिका से इस दवा का ऑर्डर मिला है.
भारत में होता है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन निर्माण
भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का सबसे ज्यादा निर्माण करता है. इस दवा की दुनियाभर की 70 फीसद आपूर्ति भारत करता है. इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories), जायडस कैडिला (Zydus Cadila) और वालेस फार्मास्यूटिकल्स (Wallace Pharmaceuticals) भारत में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन निर्माण करने वाली शीर्ष फार्मा कंपनियां हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 'हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन' के लिए क्यों हैं परेशान