दिल्ली

delhi

हैदराबाद में असमिया समुदाय का विरोध प्रदर्शन, यातायात सेवाएं प्रभावित

By

Published : Dec 15, 2019, 11:50 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में रविवार को असमिया समुदाय के लोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस कारण यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं.

असमिया समुदाय का विरोध प्रदर्शन
असमिया समुदाय का विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद स्थित इंदिरा पार्क चौक पर रविवार को असमिया समुदाय के लोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैंकड़ों लोग एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण यातायात सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई और रेल सेवाएं बंद होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'नो कैब, 'गो बैक, गो बैक' के नारे लगाए.

हैदरबाद में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि यह न तो धार्मिक प्रदर्शन है और न ही कोई राजनीतिक प्रदर्शन, आज असम के सभी लोग नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए हैं.

पढ़ें- असम में अब तक पांच मौतें, डिब्रूगढ़ व गुवाहाटी के कर्फ्यू में आंशिक ढील

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि असम वर्षों से अवैध प्रवासियों की मार झेल रहा है, अपने संसाधन उनके साथ साझा कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह कानून असम समझौते के खिलाफ है. इस कानून से लाखों अवैध प्रवासी असम के नागरिक बन जाएंगे.

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार संशोधित नागरिकता कानून को वापस ले और असम के लोगों व संस्कृति की रक्षा करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details