नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्राइवेट स्कूलों से सालाना फीस वृद्धि न करने और तीन महीने की फीस न लेने की अपील की है. प्राइवेट स्कूल के चलाने वालों से इस मुद्दे पर सहानभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने आज एक दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि वे कोरोना संकट और उसकी वजह से लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए इस साल फीस में वृद्धि न करें और वार्षिक फीस भी अभिभावकों से ना मांगें. इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब प्राइवेट स्कूल तीन महीनों तक केवल ट्यूशन फीस ही चार्ज कर सकेंगे.
बता दें कि कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें सामने आ रही थीं कि प्राइवेट स्कूल रेगुलर क्लास न चलने के बावजूद भी ट्रांसपोर्ट, वार्षिक शुल्क, स्मार्ट क्लास और डेवलपमेंट फीस इत्यादि जमा करने के लिए पैरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से इस पर प्रतिक्रिया दी है.