दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने JKLF पर प्रतिबंध लगाया, महबूबा ने किए सवाल - mehbooba mufti questions mha

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक के संगठन JKLF पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. संगठन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अलगाववादी नेता यासिन मलिक (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 22, 2019, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक के संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

JKLF पर प्रतिबंध की जानकारी देते केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा


गृह सचिव राजीव गौबा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन में JKLF का हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये कार्रवाई आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले की जानकारी

JKLF पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत की है.

राजीव गौबा ने JKLF पर प्रतिबंध के कई कारण भी गिनाए.

  • वायुसेना के जवान की हत्या में हाथ, CBI में मामला दर्ज
  • JKLF से देश की सुरक्षा को खतरा
  • संगठन के खिलाफ अब तक 37 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
  • एक केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दर्ज किया, जांच जारी


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि JKLF पर प्रतिबंध लगाने से क्या हासिल होगा.

JKLF पर प्रतिबंध लगाने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर पूछे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details