दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K : हिजबुल आतंकी हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार - मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गिरफ्तार आतंकी रमीज अहमद डार

By

Published : Mar 28, 2019, 7:43 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक आतंकी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से हिरासत में लिए गए आतंकी का नाम रमीज अहमद डार है, उसके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं.

बता दें, जम्मू कश्मीर में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ आतंकियों को खत्म करने के लिए मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं.

इससे पहले सुरक्षा बलों ने गुरुवार को शोपियां व कुपवाड़ा जिलों में मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि शोपियां जिले में तीन आतंकवादी मारे गए और एक आतंकवादी कुपवाड़ा जिले में मारा गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यारवां वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी के दौरान घेराबंदी के बाद आतंकवादियों के गोलीबारी से मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ के तुरंत बाद, शोपियां और पुलवामा नगरों में नागरिकों की सुरक्षा बलों से झड़प शुरू हो गई. भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसूगैस के गोलों तथा पैलट गन का इस्तेमाल किया.

प्रशासन ने एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details