अनंतपुरम : वाईएसआरसीपी नेता और हिन्दुपुर से सांसद गोरांतला माधव ने तेलूगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एवम पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी द्वारा पुलिस पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए पुलिसकर्मी द्वारा पहना गया जूता चूमा.
गोरांतला माधव ने कहा, 'कई पुलिसकर्मी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. यह बात जेसी दिवाकर को याद रखनी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि पुलिस हमारी रक्षा करती है. लोगों के जीवन को बचाती है. वह देश की संप्रुभता और अखंडता की रक्षा करती है. लिहाजा, उनके इस कार्य के सम्मान में उनके जूते को चूम रहे हैं.