शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब हिमाचल सरकार घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल 2020 से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर कोविड-19 वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
इस अभियान में आशा वर्कर दो लोगों के दल के साथ गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल कर, गूगल फॉर्म पर विभाग को साझा करेंगी. यह अभियान हर दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा और अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के बाहर और अंदर यात्रा करने वाले लोगों की पहचान के लिए पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी. इससे ऐसे लोगों की पहचान करने और उन्हें घर अथवा संस्थागत में क्वारंटाइन करने में सहायता मिलेगी.