दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ - मुख्यमंत्री पद की शपथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेंमत सोरेन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सोरेन ने मंगलवार को राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया

हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 24, 2019, 10:39 PM IST

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है. उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है.

हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमने 50 विधायकों के समर्थन के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा किया है.उन्होने कहा कि हमने राज्यपाल से राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन: शपथ ग्रहण समारोह 29 दिसंबर को होगा.

इससे पहले सोरेन ने CAA को लेकर कहा है कि वह इसका अध्ययन करेंगे और यदि इसकी वजह से उनके राज्य से कोई एक भी झारखंडी व्यक्ति उजड़ता है तो इसे लागू नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मैंने एनआरसी और कैब (अब सीएए) दस्तावेजों का अध्ययन नहीं किया है, जिसे भारत सरकार लागू करना चाहती है. इन कानूनों के खिलाफ नागरिक सड़कों पर हैं. हम इसका अध्ययन करेंगे और यदि एक भी झारखंडी व्यक्ति अपने घर से उजड़ता है तो इसे लागू नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- झारखंड : JMM विधायक दल की बैठक में हेमंत के नाम पर लगेगी मुहर

बता दें कि सोमवार को हुई झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में झामुमो गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी को 25 सीटों पर जीत मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details