नई दिल्ली: भाजपा सासंद हेमा मालिनी संसद भवन के बाहर झाड़ू लगाती नजर आईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां ट्रोलर्स इस वीडियो का काफी मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर द्वारा किया गया ट्वीट हेमा के इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'लेकिन संसद परिसर तो देश के सबसे स्वच्छ स्थानों में से एक है. खासकर तब जब यहां सत्र चल रहा हो. फिर ये लोग झाड़ क्या रहे हैं?'
उमर अब्दुल्ला द्वारा किये गए ट्वीट उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, 'मेम, अपने अगले फोटो सेशन से पहले एक बार अकेले में इसका अभ्यास जरूर करें.'
उमर अब्दुल्ला द्वारा किये गए ट्वीट उमर ने एक तीसरा ट्वीट करते हुए भी हेमा पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि मैं जानता हूं कि इस तरह से आपका झाड़ू लगाना कैसे काम आ सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अब दूसरों की इस तकनीक पर टिप्पणी करने योग्य हूं.
उमर अब्दुल्ला द्वारा किये गए ट्वीट पढ़ें:बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार
वहीं फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी हेमा को ट्रोल किया. उन्होंने हेमा के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'स्वच्छ भारत ड्रामा ऑफ BJP MP's.'
यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा किया गया ट्वीट वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हेमा मालिनी आज मैंने आपको झाड़ू लागाते हुए देखा. आपकी एक्टिंग तो कैटरीना कैफ से भी बुरी थी.' वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आपको गंगा की सफाई करनी चाहिए.'
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं हेमा मालिनी कुछ अन्य लोगों ने भी हेमा को ट्रोल करते हुए इस तरह के पोस्ट किये.
सोशल मीडिया यूजर द्वारा किया गया ट्वीट बता दें, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं. उनके साथ इस सफाई अभियान में राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.