पिंपरीपाड़ा इलाके में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो चुकी है, वहीं 78 लोगों के घायल होने की खबर आई है.
MUMBAI RAIN- बारिश से 'हाहाकार', रेल और हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित - maharastra rain
2019-07-02 20:50:52
पिंपरीपाड़ा में दीवार के गिरने से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 20 के पार, 78 घायल
2019-07-02 20:40:27
सुनील अधिकारी ने रद्द की गई ट्रेनों का जारी किया ब्योरा
सीपीआरओ सुनील उदासी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई के इलाकों में भारी बारिश की वजह से कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई है, तो कई ट्रेन कुछ समय के लिए रद्द की गई है. साथ ही उन्होंने इन सभी का ब्योरा भी जारी किया है.
2019-07-02 17:04:00
भारी बारिश के चलते कुछ उड़ानों का मार्ग बदला, तो कुछ हुई रद्द
मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 54 उड़ानों का मार्ग बदला गया है, तो 52 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
2019-07-02 16:55:55
भारी बारिश के चलते जगह जगह हुआ जल भराव, सीपीआरओ ने दिया बयान
भारी बारिश व जल जगह जगह हो रहे जल भराव के चलते सीपीआरओ (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) सुनील उदासी ने भी बयान दिया है कि, उच्च ज्वार के पूर्वानुमान के बावजूद हमने कल रात सेवाएं जारी रखी जिससे कि ऑफिस जाने वाले सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सके.
बता दें कुर्ली ठाणे क्षेत्र में पहली बार 3 घंटे के भीतर 183 मिमी बारिश हुई, जिसके चलते जल भराव हुआ.
2019-07-02 16:55:12
बारिश के चलते दीवार गिरने से 19 लोगों की मौत
पिंपरीपाड़ा इलाके में दीवार गिरने से हुई 19 लोगों की मौत के चलते बचाव अभियान जारी है जिसके चलते मुख्य अग्निशमन अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हमने एक तंग जगह फंसी हुई महिला को बचाया, हमने सबसे अच्छे उपकरणों का इस्तेमाल किया. ऐसे कठिन रास्तों में बचाव कार्य बेहद मुश्किल काम है.
2019-07-02 14:18:04
मुबंई: भारी बारिश के कारण सड़क पर बाढ़ सी स्थिति, देखें वीडियो
मॉनसून आते ही मुंबई का हाल बुरा हो जाता है. ऐसे समय सपनों का शहर और मायानगरी कहे जाने वाले शहर का हाल स्विमिंग पूल जैसा हो जाता है. रफ्तार थम जाती है. सबसे बड़ी दुख की बात तो यह है कि बारिश की वजह से उत्पन्न हादसों में लोग मारे जाते हैं. मुंबई में बारिश के कारण दीवार गिरने की वजह से अब तक मलाड में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है. यह आकड़ा बढ़ भी सकता है. कई लोग मलबों दबे हुए है. 50 से अधिक घायल हैं.
2019-07-02 13:38:48
मुंबई बारिश: ईटीवी भारत का रिपोर्टर शहर की स्थिति की जानकारी देते हुए
मुंबई में भारी बारिश ने शहर की रफ्तार को रोक दिया है. मुंबई,पुणे को मिलाकर अब तक बारिश की वजह से 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 50 से ज्यादा घायल है. बारिश की वजह से कई ट्रेने, विमान सेवा रद्द कर दी गई हैं. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने मुंबई की बारिश की ग्राउंड रिपोर्टिंग की.
बता दें कि, मुंबई के मलाड में बारिश की वजह से 20 लोगों की जान चली गई है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो करीब 30 लोग इस बारिश से हुए हादसों में मारे गए हैं.
2019-07-02 10:58:41
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई लेट- लोग परेशान
भारी बारिश के कारण मुंबई में कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. खासकर लोकल सेवा के प्रभावित होने से यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
2019-07-02 10:53:39
मुंबई बारिश: अस्पताल पहुंच घायल मरीजों का हालचाल पूछा सीएम फडणवीस ने
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उनके साथ मंत्री योगेश सागर भी मौजूद थे. फडणवीस ने मरीजों का हालचाल पूछा. बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में बारिश की वजह से 30 लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र,के मुंबई, पुणे, कल्याण और नासिक में भारी बारिश की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
2019-07-02 10:19:03
मुंबई: भारी बारिश के कारण 54 फ्लाइट डाइवर्ट, 52 रद्द
भारी बारिश के चलते मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल ने 54 फ्लाइट को डाइवर्ट किया है जबकि 52 फ्लाइट सेवाओं को रद्द कर दिया गया है.
2019-07-02 09:31:15
MUMBAI RAIN LIVE-02-07-2019- राहत के आसार नहीं, समुद्र में हाईटाइड की आशंका
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. अब तक इस बारिश से दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं. कई ट्रेनें, फ्लाइच रद्द कर दी गई हैं. आज समुद्र में हाईटाइड का खतरा भी बना हुआ है.
मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी: राज्य सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि मूसलाधार बारिश होने और उससे रेल तथा सड़क परिवहन प्रभावित होने के कारण मुंबई में सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय निकाय ने लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
राज्य सरकार के अधिकारिक प्रवक्ता बृजेश सिंह ने कहा, भारी बारिश के कारण सड़कों और रेल की पटरियों पर पानी भर गया है। एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर आपात सेवाओं को चालू रखने का फैसला लिया गया है। हमने लोगों से अपील की है कि ऐसे हालात में वे घरों से बाहर ना निकलें.
सोमवार सुबह से मुंबई के कई हिस्सों में करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई है.
हाईलाइट्स
मुंबई में बारिश के कारण दीवार ढहने से 20 लोग मरे और 52 घायल हैं. मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका.
आज मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट
महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल
मुंबई-पुणे और आसपास के इलाकों में बारिश का कहर
दीवार ढहने की घटना से अब तक 21 लोगों की मौत
कई ट्रेनें और फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं
बता दें कि बारिश को देखते हुए मुंबई के तीन जिलों में सरकारी छुट्टी का आदेश दिया गया है. मुंबई शहर, मुंबई सबअर्बन और ठाणे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि, आज बीएसई (मुंबई स्टॉक एक्सचेंज) खुला रहेगा.