जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा. इन लोगों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है.
हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी और मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती ने कहा कि इसे मंगलवार को पूरा किया जाएगा. आज फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि याचिका समय से पहले दायर की गई है क्योंकि सदन से विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर अदालत के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है.
पायलट और बागी विधायकों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी.
मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. सोमवार सुबह मामले की सुनवाई शुरू हुई और शाम तक जारी रही.
पार्टी व्हिप की अवज्ञा करने को लेकर विधायकों को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत किए जाने के बाद यह नोटिस विधायकों को जारी किया गया था.