दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में दिशा सालियान मौत मामले की सुनवाई टली - दिशा सालियान मामला

दिशा सालियान की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. अधिवक्ता पुनीत ढांडा के माध्यम से दायर इस याचिका में दावा किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की घटनायें आपस में जुड़ी हैं.

दिशा सालियान मौत
दिशा सालियान मौत

By

Published : Oct 12, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने दिशा सालियान की मौत की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच के लिये दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दी. मामले में कोई वकील पेश नहीं हुआ.

मुख्य न्यायाधीश एस.ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन की पीठ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह मामला सुनवाई के लिये सूचीबद्ध था.

पीठ ने सवाल किया कि इस मामले में कोई पेश नहीं हो रहा है? पिछली तारीख पर भी कोई पेश नहीं हुआ था? हमें क्या करना चाहिए? हमने पिछली तारीख पर ही कहा था कि आपको बंबई हाईकोर्ट जाने के बारे में विचार करना चाहिए. इस टिप्पणी के साथ ही पीठ ने पुनीत कौर ढांडा की जनहित याचिका एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दी.

दिशा सालियान की मौत की घटना की न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच के लिये दायर इस याचिका में यह अनुरोध भी किया गया है कि मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच की विस्तृत रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया जाए.

अधिवक्ता पुनीत ढांडा के माध्यम से दायर इस याचिका में दावा किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की घटनायें परस्पर जुड़ी हैं. दोनों ही मौतें संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई हैं.

पढ़ें-दिशा द्वारा आखिरी बार 100 नंबर डायल करने की खबरें महज अफवाह : मुंबई पुलिस

याचिका के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद दिशा सालियान और सुशांत की मौत के बीच तरह-तरह की साजिश की कहानियों का बाजार गर्म है. दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में सफलता की बुलंदी पर थे जब उनकी मृत्यु हुई.

बता दें कि, दिशा सालियान की आठ जून को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी. इसके चंद दिन बाद ही 14 जून को 34 वर्षीय सुशांत मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटके मिले.

सुशांत की मौत के मामले की जांच शुरू में मुंबई पुलिस कर रही थी. बाद में अगस्त महीने में उच्चतम न्यायालय ने इसे सीबीआई को सौंप दिया था. याचिका में कहा गया है कि अगर शीर्ष अदालत मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट के अवलोकन के बाद उससे संतुष्ट नहीं होती है, तो इसे सीबीआई को हस्तांतरित कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details