नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 30 हजार अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का निर्देश दिया है.
कोरोना संकट के बीच सरकार ने 30 हजार वेंटिलेटर खरीदने को कहा : स्वास्थ्य मंत्रालय
16:09 March 27
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में वेंटिलेटर की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. PSU को 10 हजार वेंटिलेटर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति, उपराज्यपाल समेत कई अन्य लोगों से भी बात की गई है.
अग्रवाल ने कहा कि लगभग 1.4 लाख कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को हमारी अपील पर घर से काम करने के लिए कहा है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे लगभग 22 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को बीमा का लाभ दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. लव अग्रवाल ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना के 75 मामले सामने आए हैं.
अग्रवाल ने कहा कि टेलीमेडिसिन के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इससे उस प्रक्रिया को सुगम बनाया जाता है, जिसमें डॉक्टर अपने घरों पर बैठे मरीजों को अपनी सेवाएं दे सकते हैं. हम नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इसका लाभ उठाएं.