दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 4.11% स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का संक्रमित होना चिंताजनक : डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि दिल्ली में 4.11% स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं, जो काफी चिंताजनक है.

कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक
कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 28, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 3:34 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोविड19 को लेकर वर्तमान स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.

डॉ. हर्षवर्धन ने बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली में 4.11% स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं. इनमें से 13 पैरामेडिक्स, 26 नर्स, 24 फील्डकर्मी और 33 डॉक्टर शामिल हैं, यह चिंताजनक है. वर्तमान में, दिल्ली में लगभग 100 हॉटस्पॉट हैं, यह संख्या कम होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हमें कोरोना महामारी से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए दिल्ली में सील क्षेत्रों का दायरे को बढ़ाने की आवश्यकता है.'

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में कहा कि संक्रमण के नए मामलों के लिहाज से पिछले 14 दिनों के लिए हमारी दोहरीकरण दर 8.7 है, जबकि पिछले सात दिनों में यह 10.2 दिन और पिछले तीन दिनों में यह लगभग 10.9 दिन है.

उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों 80 जिलों में कोरोना का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है., जबकि 47 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा का पिछले 21 दिनों में 39 जिलों में कोरोना का कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. जबकि 17 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 28 दिन में कोई केस दर्ज नहीं किया गया.

Last Updated : Apr 28, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details