दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : सरकार ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, बनाई जाएंगी नई लैब

लव
लव

By

Published : Mar 17, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 8:02 PM IST

19:50 March 17

गृह मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

गृह मंत्रालय ने कहा है कि आव्रजन ब्यूरो ने वीजा और यात्रा प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर से कॉन्सुलर सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भारत में आए या रह रहे विदेशियों को सुविधा होगी. यह 24x7 जारी रहेगा. हेल्प लाइन नंबर 011-24300600. 

18:07 March 17

भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग

मीडिया को जानकारी देते लव अग्रवाल

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. संक्रमण की जांच के लिए नई लैब भी बनाई जाएंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यहां एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि देश में कोरोना वायरस को लेकर नई प्राइवेट लैब स्थापित की जाएंगी. इन लैबों से सही समय पर जानकारी मिलेगी.  

लव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) प्राइवेट लैब से मुफ्त में जांच करने के लिए कहेगी.  

इसके साथ ही सभी सरकारी भवनों और उपयुक्त स्थानों पर सैनिटाइजर उपयोग करने के लिए रखा जाएगा. साथ ही सरकारी भवनों में थर्मल स्कैनर लगाना जरूरी कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वायरस से कुल 137 लोग संक्रमित है. वहीं इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस वायरस से संक्रमित 14 लोग अब स्वस्थ भी हो चुके हैं.  

उन्होंने कहा, 'हम यूरोपीय यूनियन के संपर्क में हैं ताकि यूरोप के देशों में फंसे भारतीयों की वीजा अवधि बढ़ाई जा सके. भारत में आए विदेशी लोगों की वीजा अवधि भी अवश्यकता अनुसार बढ़ाई जा रही है.

मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान, मलेशिया और फिलिपींस से लोगों को भारत आने की इजाजत नहीं है.  उन्होंने कहा, 'ईरान में भारतीयों की मदद के लिए हमारे राजनयिक ने अच्छा काम किया है.'

Last Updated : Mar 17, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details