नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोविड 19 वायरस की रोकथाम के लिए उच्च जोखिम वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन किए जाएं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोविड ड्यूटी करते समय वायरस के उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को शुरू में केवल एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन से गुजरना होगा.
ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रोफाइल को देखते हुए एक सप्ताह की अवधि के लिए क्वारंटाइन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. अग्रवाल ने कहा कि क्वारंटाइन के जरिए ही इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर कार्यकर्ता Covid19 प्रबंधन में सबसे आगे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कोविड के संपर्क में आने वाले डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के जोखिम मूल्यांकन और श्रेणीकरण के बारे में सलाह जारी की है और उन्हें उच्च जोखिम और कम जोखिम के रूप में बांटा है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल में लगे कर्मचारियों द्वारा इस तरह के क्वारंटाइन को ड्यूटी पर माना जाएगा. उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार कोविड 19 के कारण 196 डॉक्टरों की जान चली गई है.