दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ, शहरों में होगी सफाई की जांच

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किया. साथ ही स्वच्छ नगर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया. जानें क्या है इसका मकसद

हरदीप सिंह पुरी ने किया स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ.

By

Published : Aug 13, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:26 PM IST

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किया. यह केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का पांचवां संस्करण है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के जरिये शहर के सतत् विकास एवं स्वच्छता निगरानी प्रणाली को परखा जाएगा. इसका आधार डिजिटल होगा, और सर्वेक्षण में आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ.

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता से संबंधित सतत् विकास को परखना, और सेवाओं की निगरानी व्यवस्था की जांच करना है.

पुरी ने मिशन को लेकर आगे कहा कि साल 2015 से यह मिशन शुरू किया गया था. उस समय यह मंत्रालय के लिये काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन अब हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'यह सर्वेक्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें स्वच्छ एवं कचरा मुक्त नया भारत बनाने वाले अपने वादे को पूरा करने का अवसर देता है. हमने 2016 में सर्वेक्षण शुरू किया तब हमें 70 से 73 तक शहरों को कवर किया था. 2017 में यह आंकड़ा 430 रहा और 2018 में हमने 4000 शहरों को कवर किया.'

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने भी इस पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण को नये तरीके डिजाइन किया जाता है.

पढ़ें: सिक्किम में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, SDF पार्टी के 10 विधायक BJP में हुए शामिल

साथ ही आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ नगर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details