नई दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किया. यह केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का पांचवां संस्करण है.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के जरिये शहर के सतत् विकास एवं स्वच्छता निगरानी प्रणाली को परखा जाएगा. इसका आधार डिजिटल होगा, और सर्वेक्षण में आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'
उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता से संबंधित सतत् विकास को परखना, और सेवाओं की निगरानी व्यवस्था की जांच करना है.
पुरी ने मिशन को लेकर आगे कहा कि साल 2015 से यह मिशन शुरू किया गया था. उस समय यह मंत्रालय के लिये काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन अब हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है.'