कोलकाता: हल्दिया कोस्ट गार्ड ने नदी के बीच से एक संदिग्ध ट्रॉलर जब्त किया है. इससे एक दिन पहले हल्दिया कोस्ट गार्ड ने एक ओवरक्राफ्ट के साथ संदिग्ध ट्रॉलर का पीछा किया था. कोस्ट गार्ड ने छह लोगों को पकड़ा है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
पश्चिम बंगाल : हल्दिया कोस्ट गार्ड ने संदिग्ध ट्रॉलर पकड़ा - संदिग्ध ट्रॉलर जब्त
पश्चिम बंगाल के हल्दिया कोस्ट गार्ड ने एक संदिग्ध ट्रॉलर जब्त किया है. ट्रॉलर से कोस्ट गार्ड ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
haldia coast guard seized a suspicious trawler
स्थानीय सूत्रों के अनुसार ट्रॉलर पिछले शुक्रवार से दामोदर, हुगली और हल्दी नदी में असंबद्ध तरीके से चल रहा था. जिसमें लगभग 10 से 12 लोगों का एक समूह था. कोस्ट गार्ड की टीम ने स्थानीय मछुआरों से संपर्क किया. सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद तटरक्षक की टीम ट्रॉलर पर नजर बनाए हुए थी.