अहमदाबादः गुजरात में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. वडोदरा में महज 16 घंटे में 20 इंच बारिश होने से 35 साल का रिकार्ड टूट गया है. बाढ़ के चलते मगरमच्छ भी पानी में तैरते हुए सड़क पर पहुंच गए और पास खड़े कुत्ते को काटने की कोशिश करने लगे. वहीं सड़कें पानी से लबालब होने के कारण एक आदमी को बच्चे को टोकरी में नदी पार करते देखा जा सकता है.
बता दें विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई है. इस नदी में तकरीबन 300 मगरमच्छ रहते हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ लोगों के घरों के पास तैरते हुए नजर आ रहे हैं.मगरमच्छ पास ही खड़े कुत्ते को काटने की कोशिश भी कर रहा था. मगरमच्छ को देखते ही लोग छतों पर चढ़ने लगे.
इस नजारे को देखते हुए कई लोग बाढ़ के हालात भूल गए और छत पर खड़े होकर वीडियो बनाने लगे.