दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए - Guidelines on amphan

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

amphan
अम्फान से बचाव

By

Published : May 19, 2020, 2:49 PM IST

नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के सोमवार की शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील होने और बुधवार को 185 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भूस्खलन होने की संभावना है. इससे निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा तैयारी कर रहे हैं.

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में 21 मई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की.

कोरोना से बचाव के उपाय और जरूरी दिशानिर्देश

आईएमडी ने कहा कि 20 मई को दोपहर और शाम को बंगाल बांग्लादेश तटीय सागर और बांग्लादेश के हटिया द्वीपों के बीच से गुजरने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details