दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मांसाहारी शेर हुआ 'शाकाहारी', वीडियो वायरल

जगल का राजा शेर कभी घास खा सकता है? एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है जिसमें एक शेर घास खा रहा है. देखे वीडियो...

घास खाता जंगल का राजा

By

Published : Aug 29, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:21 PM IST

अहमदाबादः एक शेर घास खाते हुए पाया गया है. जानकारों का कहना है कि यह वीडियो गुजरात के तुलसी श्याम के जंगल का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक मांसहारी जानवर शेर घास खा रहा है.

यह अचंभे वाली बात हैं क्योंकि आमतौर पर शेर को कभी घास खाते हुए नहीं देखा गया है.. मगर इस वीडियो में शेर को हरी हरी घास बड़े चाव से खाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो के आखिर में शेर घास की उल्टी कर देता है.

जंगल में घास खाते शेर का यह वीडियो हुआ वायरल

देखें-जूनागढ़ःबिल्खा की सड़क पर शाम की सैर को निकले जंगल के राजा

विशेषज्ञों का मानना है कि जंगली बिल्लियों का घास खाना कोई असमान्य बात नहीं है. सभी जंगली बिल्लियां थोड़ी बहुत घास खाती हैं अगर उनका पेट खराब होता है. वह अवांछनीय भोजन से छुटकारा पाने के लिए घास खाकर उल्टी कर देते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details