अहमदाबादः एक शेर घास खाते हुए पाया गया है. जानकारों का कहना है कि यह वीडियो गुजरात के तुलसी श्याम के जंगल का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक मांसहारी जानवर शेर घास खा रहा है.
यह अचंभे वाली बात हैं क्योंकि आमतौर पर शेर को कभी घास खाते हुए नहीं देखा गया है.. मगर इस वीडियो में शेर को हरी हरी घास बड़े चाव से खाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो के आखिर में शेर घास की उल्टी कर देता है.