नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि केंद्र उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा, जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के मूलभूत चरित्र को बदलने का प्रयास करेंगे.
निशंक ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि जेएनयू की परिकल्पना शोध के लिए की गई थी. जेएनयू का मूल चरित्र जो पहले हुआ करता था, उसे बरकरार रखा जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘जो लोग विश्वविद्यालय का चरित्र बदलने का प्रयास करेंगे, हम उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. सरकार उससे नहीं झिझकेगी.'