नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा पर रोक 31 जुलाई तक जारी रहेगी. डीजीसीए ने यह भी कहा कि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ान सेवाओं की अनुमति दी जा सकती है.
कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा पर पाबंदी है. डीजीसीए ने 26 जून को परिपत्र जारी कर कहा था कि यात्री उड़ान सेवाएं 15 जुलाई 2020 तक निलंबित रहेंगी.