दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक, कुछ उड़ानों को ही अनुमति

डीजीसीए ने 15 जुलाई 2020 तक निलंबित रहने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा को 31 जुलाई तक रोक दिया है. इसके साथ चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ान सेवाओं की अनुमति दी जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

-Govt extends international flights
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक

By

Published : Jul 3, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा पर रोक 31 जुलाई तक जारी रहेगी. डीजीसीए ने यह भी कहा कि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ान सेवाओं की अनुमति दी जा सकती है.

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा पर पाबंदी है. डीजीसीए ने 26 जून को परिपत्र जारी कर कहा था कि यात्री उड़ान सेवाएं 15 जुलाई 2020 तक निलंबित रहेंगी.

अपने निर्णय में बदलाव करते हुए डीजीसीए ने शुक्रवार को कहा कि यह समय सीमा बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 तक कर दी गई है. परिपत्र में कहा गया कि हालांकि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.

एअर इंडिया और अन्य निजी घरेलू विमानन कंपनियां वंदे भारत अभियान के तहत छह मई से विदेश में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए उड़ानों का परिचालन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details