दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस : आईटीबीपी के केंद्र में रखे गए 406 लोगों की जांच निगेटिव

By

Published : Feb 4, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:20 AM IST

कोरोना वायसर के संभावित खतरे से निबटने के लिए आईटीबीपी के जवानों ने छावला शिविर में विशेष निगरानी कैंप बनाए हैं. इस दौरान चीन और विदेश से आ रहे लोगों को वहां रख कर उनकी विशेष जांच की जा रही है.

ETV BHARAT
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे

नई दिल्ली : चीन के वुहान शहर से दिल्ली लाए गए 406 लोगों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच निगेटिव आई है. इन सभी लोगों को यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक केंद्र में रखा गया है. यह बात सोमवार को बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही.

आईटीबीपी के एक प्रवक्ता विवेक पांडे ने कहा, 'नियमित रूप से मेडिकल जांच की जा रही है और संभावित कोरोना वायरस के लिए इन सभी की अभी तक की गई जांच निगेटिव आई है.'

पढ़ें- केरल सरकार ने कोरोना वायरस को 'राज्य आपदा' घोषित किया

प्रवक्ता पांडे ने बताया, 'जरूरत पड़ने पर यहां चार पृथक् बिस्तर तैयार रखे गए हैं और एम्स तथा सफदरजंग के चिकित्सक यहां नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं ताकि बल की मेडिकल टीम का सहयोग कर सकें.'

एअर इंडिया के अलग अलग विमानों से चीन के वुहान से लाए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के केंद्र में कुल 406 लोगों को रखा गया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details