नई दिल्ली: जनसंख्या नियंत्रण पर बाबा रामदेव के बयान का गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह विषय बहुत ही गंभीर है. हम सबको इस पर विचार करना चाहिए. सड़क से लेकर संसद तक इस पर गंभीरता से बहस की जरूरत है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि मेरा मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बने लेकिन इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक बहस हो. इसमें सभी दलों की भागीदारी हो. यह केवल सरकार के मत्थे नहीं फोड़ा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हिन्दू और मुस्लिम की बहस से ज्यादा राजनीतिक दल इस पर टूट पड़ते हैं.
गिरिराज ने कहा कि दुनिया ने इसे स्वीकारा है. मुस्लिम देशों में बंग्लादेश और पाकिस्तान ने भी इसे स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि अगर चीन ने 1979 में इस कानून को नहीं लाया होता, तो आज इतनी ऊंचाई पर नहीं होता. लोगों का अनुमान है कि चीन करीब 60 करोड़ की आबादी को रोकने में कामयाब हुआ है.
2011 में हुए एक सर्वे का हवाला देते उन्होंने कहा कि यह देश और विकास के लिए जरुरी है. उन्होंने इस मुद्दे को उठाने के लिए बाबा रामदेव को धन्यवाद कहा.