नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद कश्मीर जा रहे थे लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ. राज्य को इस तरीके से खत्म करना और केंद्र शासित प्रदेश में बदलना कभी नहीं हुआ.
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उन्हें अपने ही घर नहीं जाने दिया गया. सरकार कह रही है कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है. प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सड़कों पर बिरयानी खा रहे हैं. उसकी तस्वीर और वीडियोग्राफी कराकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. यह दिखाने के लिए कि सड़क पर अमन-चैन है. लेकिन कश्मीर में एक मक्खी भी सड़क पर नहीं है. तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट कर लिया गया और एक पूर्व मुख्यमंत्री को श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया है, तो यह कैसी शांति है?
गुलाम नबी आजाद जम्मू और कश्मीर से धारा 370 खत्म करने कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख को अब केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की खिलाफ हैं.