रांची : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को झारखंड दौरे पर रहे. एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए एक साथ आए कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन अवसरवादी है. उन्होंने कहा कि तीनों दलों का गठबंधन महाराष्ट्र में स्थिर सरकार नहीं दे सकेगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन विचारधारा पर आधारित था. आज भी विचारधारा का ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.
बकौल गडकरी, बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन टूटना विचारधारा का नुकसान है. इसके अलावा देश, महाराष्ट्र और हिंदुत्व को भी नुकसान पहुंचा है.
इससे पहले नितिन गडकरी ने पलामू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर तीखे पहार किए. उन्होंने राहुल गांधी पर कई निजी टिप्पणियां की. करीब आधे घंटे के भाषण में गडकरी ने गांधी परिवार को गरीबी के लिए जिम्मेदार बताया.
जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी. इसके बाद नितिन गडकरी ने राहुल गांधी पर निजी टिप्पणी भी की. गांधी परिवार के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की बैठक, नेहरू सेंटर पहुंचे उद्धव
वहीं, नितिन गडकरी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. नितिन गडकरी इस दौरान मंडल डैम पर भी बोला. उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर मंडल डैम पर फिर से काम हो रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं. इसके लिए चुनाव प्रचार में अभी 6 दिन ही बचे हैं. बीजेपी के अलावा अन्य दलों के नेता भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराने का फैसला लिया है. मतदान के बाद 23 दिसंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव : पांच चरणों में मतदान, 23 दिसंबर को परिणाम