दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई पहुंचे गडकरी, लेकिन किसी नेता से नहीं करेंगे मुलाकात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुंबई में हैं. गडकरी के दौरे से अटकलें यह लगाई जा रहीं है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए मध्यस्थता कर सकते हैं. जानें क्या कुछ कहा गडकरी ने...

नितिन गडकरी

By

Published : Nov 8, 2019, 2:57 PM IST

मुंबई : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नितिन गडकरी मुंबई पहुंचे लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना और उनकी पार्टी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

गडकरी के दौरे से राजनीतिक खेमे में अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर दो हफ्तों से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं. इस गतिरोध के चलते राज्य में सरकार गठन में देरी हो रही है.

गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं आज किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रहा हूं. मैं आज शाम को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने यहां आया हूं.'

यह साफ नहीं है कि केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को तय की गई प्रदेश भाजपा नेताओं की कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे या नहीं.

हालांकि गडकरी ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया था कि भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए क्योंकि पार्टी ने शिवसेना से ज्यादा सीटें जीती हैं.

ये भी पढ़ें : गडकरी बोले - सीएम भाजपा का होगा, शिवसेना से बातचीत जारी

लेकिन शिवसेना का दावा है कि फडणवीस ने फरवरी में कहा था कि दोनों दलों के बीच 'सभी पदों पर बराबर की साझेदारी' होगी.

फडणवीस और भाजपा दोनों ही मुख्यमंत्री पद को साझा करने और दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच विभागों के बराबर बंटवारे से इनकार कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details