नई दिल्लीः पूरा देश गांधी जी की 150वीं जयंती पर उनके विचारों और दर्शनों को याद कर रहा है. इस मौके पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद मंत्रालय ने खादी पर खास तरह की सेल रखी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शुभारंभकिया.
गडकरी ने महात्मा गांधी के आर्थिक दर्शन को बिना दरकिनार किए हुए खादी उद्योग के आधुनिकीकरण की बात की है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं इस पीढ़ी से संबंध रखता हूं. मैं ओल्ड इज गोल्ड की फिलॉसफी पर भरोसा नहीं करता. और जब भी मैं लोगों से मिलता हूं तो मैं उन्हें एक भाषा में संदेश देने की सलाह देता हूं, जो कि लोग आसानी से समझ सकें.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि, हमें महात्मा गांधी की आर्थिक सोच की भावना से समझौता किए बगैर पारदर्शी दृष्टिकोण की जरूरत है. उन्होंने KVIC (खादी और ग्रामोद्योग आयोग) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना से मुनाफा बढ़ाने को कहा. गडकरी ने कहा कि अगले दो सालों में मुनाफा 10,000 करोड़ के पार ले जाना चाहिए.