दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : बस दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों का अंतिम संस्कार

ओडिशा के दंगलपादु गांव में खुशी का माहौल तब मातम में पसर गया, जब सगाई समारोह में शिरकत करने जा रही बस में हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने के बाद आग लग गई और उसमें सवार छह महिलाओं सहित 10 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई थी जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे. उनमें से आठ लोगों का सोमवार को अंतिम संस्कार एक साथ कर दिया गया...

funeral-of-eight-people-killed-in-bus-accident
बस दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों का अंतिम संस्कार

By

Published : Feb 10, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:00 PM IST

ब्रह्मपुर : ओडिशा के दंगलपादु गांव में उन आठ लोगों का अंतिम संस्कार सोमावार को एक साथ कर दिया गया, जिनकी एक बस हादसे मौत हो गई थी.

दरअसल बस में सवार लोग एक नजदीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, बिजली की उच्च क्षमता वाले तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई थी.

पढे़ं :आंध्र प्रदेश : पिकअप और ऑटो की भिडंत से भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. वहीं दंगलपादु और आसपास के गांवों के लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने आ रहे हैं.

इस गांव में रहने वाले 80 वर्षीय एक व्यक्ति के.रामेया ने कहा, ' मैं बहुत दुखी हूं. ऐसा पहली बार मेरे जीवन में हो रहा है, जब मैंने आठ शवों को एक साथ चिता पर जलते देखा है.'

आपको बता दें कि इस दुर्घटना में छह महिलाओं सहित 10 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई थी जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details