दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 24, 2020, 5:23 PM IST

ETV Bharat / bharat

महंगाई भत्ते में कटौती असंवेदनशील और अमानवीय निर्णय : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों के महंगाई भत्ते में कटौती को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए इसे असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय बताया है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों के महंगाई भत्ते (DA) में कटौती किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता (DA) काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है.

पढ़ें- कोविड-19 पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, सोनिया बोलीं- वॉरियर्स को सलाम करना चाहिए

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर एक जुलाई 2021 तक के लिए रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details