हैदराबाद : तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राज्य सरकार की सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की एक ओपन कास्ट कोयला खदान में मंगलवार को विस्फोट हो गया, जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेलंगाना : एससीसीएल खदान में विस्फोट, चार मजदूरों की मौत - explosion at sccl mine in telangana
तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राज्य सरकार की सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की एक खदान में विस्फोट हो गया, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
एक निजी ठेकेदार द्वारा काम पर रखे गए मजदूर खदान के बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगा रहे थे, तभी यह विस्फोट हुआ, जिसमें मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गई है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं एससीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खदान सुरक्षा महानिदेशक इस घटना की जांच करेंगे. पीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.