चेन्नई : चेन्नई में कथित रूप से तत्काल ऋण मुहैया कराने वाला ऐप कथित रूप से चलाने को लेकर दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर की गई जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी चीन से काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि दो भारतीय बेंगलुरु से कॉल सेंटर चला रहे थे और उन्होंने लोगों को ऑनलाइन माध्यम से तत्काल ऋण मुहैया कराने के लिए 100 से अधिक लोगों को काम पर रख रखा था. पुलिस ने कहा कि हर कर्मचारी को एक सप्ताह में कम से कम 10 लोगों को तत्काल ऋण मुहैया कराने का काम दिया जाता था और ऐसा नहीं करने पर उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जाती थी.