कोलकाता : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. मस्तिष्क में सर्जरी के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.
प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि मेरे पिताजी हमेशा से ही एक सेनानी रहे हैं. मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं. हमें उनकी जरूरत है.
अभिजीत मुखर्जी ने कहा, 'मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी जिंदा है और हेमोडायनामिक तौर पर स्थिर हैं.'
सेना के आर आर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आए हैं. हालत में कोई सुधार नहीं है और वह अब भी गहरी बेहोशी में हैं.
अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह भी कोई सुधार नहीं आया. वह गहरी बेहोशी में है और अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.'
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की नाजुक हालत पर चिंता व्यक्त की है. शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर लिखा, ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया है. 'पिछले साल 8 अगस्त मेरे लिए सबसे खुशी का दिन था, क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न मिला. ठीक एक साल बाद, 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. ईश्वर उनके लिए सबसे अच्छा काम करें. मुझे दोनों खुशी और दुख को स्वीकार करने की शक्ति दे.'