दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पू्र्व भारतीय क्रिकेटर चंद्रशेखर ने की खुदखुशी

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीवी चंद्रशेखर ने 15 अगस्त को चेन्नई स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है...

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीवी चंद्रशेखर (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 16, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:50 AM IST

चेन्नईः भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नेशनल सेलेक्टर वीबी चंद्रशेखर ने 57 वर्ष की उम्र में खुदखुशी कर ली. पहले के रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.

सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखर पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इस वजह से उन्होंने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली.

बता दें कि 6 दिन बाद चंद्रशेखर का 58वां जन्मदिन था उससे पहले ही उनकी मौत हो गई.

वीबी चंद्रशेखर ने साल 1988 से 1990 के बीच 7 वनडे मैच खेले थे इस दौरान उन्होंने 88 रन बनाए. 81 रणजी मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा.

घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला खूब चलता थाउनके नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड था. इतना ही नहीं उन्होंने ईरानी कप में तमिलनाडु के लिए 56 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.

पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने बीते समय में उनके साथ कई बार पारी का आगाज किया था, उन्होंने कहा कि वह उनके निधन से काफी हैरत में हैं.

पढ़ेःममता ने वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने शोक व्यक्त किया.

सुरेश रैना ने ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया शोक

वह आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के परिचालन निदेशक और चयनकर्ता भी थे, टीम ने भी ट्विटर हैंडल पर दुख जताया.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details